Crime : सायबर सेल एवं थाना सिमगा की पुलिस टीम ने 90 पेटी शराब का जखीरा पकड़ा - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, February 10, 2023

Crime : सायबर सेल एवं थाना सिमगा की पुलिस टीम ने 90 पेटी शराब का जखीरा पकड़ा

*रूपेश वर्मा

भाटापारा : बलौदाबाजार जिला सायबर सेल और सिमगा पुलिस थाना की टीम द्वारा फिल्मी स्टाइल में सब्जी कैरेट के मध्य छुपा कर ले जाई जा रही एम पी की गोवा शराब को अनुपम पेट्रोल पंप दरचुरा के पास नाकाबंदी कर शराब सहित पांच कुख्यात शराब तस्करों को दबोचा गया। आरोपियों से लगभग 5 लाख रुपए की शराब और दो वाहन 7 मोबाइल एवम 23 हजार नकदी को जब्त किया है।

उपरोक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर बुधवार गुरुवार की रात्रि में शराब तस्करों द्वारा मध्य प्रदेश अनूपपुर से भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब लोड कर ले जाने की सूचना पर  सायबर सेल एवं थाना सिमगा की पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक रोशन राजपूत के नेतृत्व में ग्राम दरचुरा के अनुपम पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी किया गया।  इसी बीच संदिग्ध रूप से एक सफेद रंग की कार एवं उसके पीछे एक पिकअप वाहन बिलासपुर की ओर से अत्यंत तेज गति से आते हुए दिखा। 

 सब्जी की कैरेट में छुपाए थे शराब, पिकप और कार भी जब्त

पुलिस टीम द्वारा तत्परता एवं सतर्कता पूर्वक नाका लगाकर दोनों वाहनों को रोका गया। पुलिस टीम द्वारा  सुक्ष्मता पूर्वक दोनों वाहनों का जांच किया गया। पिकअप वाहन के ट्राली में सब्जी प्लास्टिक कैरेट खाली भरी हुई को हटाकर देखने पर ट्राली के अंदर खाकी रंग का काटुन के अंदर गोवा व्हीस्की शराब रखा हुआ। तलाशी के दौरान 89 नग खाकी रंग के काटुन के अंदर प्रत्येक में 50-50 पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पाव में 180 ML भरी हुई जुमला 4450 पाव 02. एक खाकी रंग के पेटी में 49 पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ML भरी हुई भरी प्रत्येक शीशी के लेबल में GOA WHISKY FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा हुआ कुल 4499 पाव कुल 809.82 बल्क लीटर कीमती ₹4,81,393 रखे मिला, जिसे जप्त किया गया। सांथ ही पुरानी इस्तेमाली पिकअप वाहन क्र. CG07 BJ 3509 कीमती ₹2,50,000, टाटा जेस्ट कार क्रमांक CG 07BR 7191 कीमती ₹2,70,000, नगदी रकम ₹23,820, कुल 07 नग मोबाईल जुमला ₹45,000 भी जप्त किया गया है। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण जांच कार्यवाही एवं तलाशी अभियान में कुल जुमला ₹10,70,313 का सामान समक्ष गवाहन के जप्त कर* कब्जा पुलिस में लिया गया। 

एस पी ने किया खुलासा

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने ग्रामीण थाना भाटापारा में चर्चा के दौरान बताए की आरोपीगण से पूछताछ पर उक्त् शराब को जैथरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के प्राईवेट ठेकेदार से खरीदकर लाये है एवं ज्यादा दामो में भिलाई एवं बलौदाबाजार के कोचियो को देने की बात स्वीकार* किये है। 


कार्यवाही के दौरान कुल 05 आरोपियों राजेश साहु भिलाई 3, टिकेंद्र साहु कुरूद, प्रदीप कुमार राजपूत सुपेला, थामेश्वर देशमुख, सुपेला और अजय कुमार साहू सुपेला को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। शराब तस्करों को पकड़ने एवं भारी मात्रा में शराब जप्त करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन सिंह, प्रधान आरक्षक नरेश खूँटे, अरशद खान, आरक्षक अंजोर माँझी, अमीर रॉय, लोरिक शांडिल्य, विजेंद्र निराला, कुमार जायसवाल, हेमंत नायक, अजय यादव भाटापारा ग्रामीण थाना से आरक्षक गौरीशंकर कश्यप, द्वारिका साहू, थाना सिमगा से सउनि विष्णु नारायण सिह, प्रआर चन्द्रभान पाण्डेय, आर. 615, 103, 257 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad