मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, February 21, 2023

मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा।

गरीब परिवारों से घर छिन रही है कांग्रेस सरकार : दिनेश कश्यप।

जगदलपुर 21/02/23। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बास्तानार में चित्रकोट के कांग्रेसी विधायक राजमन बेंजाम के कार्यालय का घेराव किया और गरीबों को आवास देने की केन्द्र सरकार की योजना में कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा बरते जा रहे असहयोग पर सवाल किए। भाजपा ने इस विषय में ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा।


घेराव के पूर्व धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार दुर्भावना पूर्वक छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को बाधित करने का प्रयत्न कर रही है। प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों की छत छिनने की दोषी कांग्रेस सरकार है जो अपने हिस्से का 40 फीसदी राज्यांश देने में आनाकानी कर रही है।


धरना प्रदर्शन को भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी,पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप,पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिला प्रभारी जी वेंकट ने भी संबोधित किया और कांग्रेस राज्य को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब परिवारों को पक्का घर देने प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की है जिसमें दूषित राजनीति करते हुये भूपेश सरकार रोड़े डाल रही है | गरीबों का हक छिनने वाली ऐसी सरकार को जनता सबक सिखायेगी।

भाजपा के धरना व घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवीन विश्वकर्मा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, नारायण ठाकुर, नरसिंह ठाकुर, विनायक गोयल, फूल सिंह सेठिया, चंद्रभान कश्यप, डा. बसंत कश्यप, रैतूराम, महावती मण्डावी, रितेश जोशी, बाबु बस्तरिया,चंद्रकांत भंडारी, संतोष ठाकुर, सूदन ठाकुर, बलदेव मंडावी, शिव नंदन, विनय आदि सहित कार्यकर्ता शामिल थे |



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad