दंतेवाड़ा ग्राम कटेकल्याण थाना में आजादी के 74 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस दौरान थाना प्रभारी साकेत कुमार बंजारे द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दिया गया, उसके बाद ग्राम वासियों को 74वें वर्षगांठ की बधाई दिया गया। |
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर विवेकानंद पटेल, सहायक सब इंस्पेक्टर जय मंगल श्यामली, प्रधान आरक्षक पी मलैया ध्रुव तथा आरक्षक मोंटू बढ़िया उपस्थित रहे। दीमा कोर्राम, शैलेंद्र भीमा कोर्राम सेलिब्रिटी उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस को हर्ष उल्लास से मनाया गया।
नरेंद्र श्रीवास्तव |