दिवंगत भाजयुमो नेता सुबोध पवार की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे दिग्गज।


गुरुर (बालोद)। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत राव पवार जी के बड़े भाई अविभाजित दुर्ग जिले के दो बार के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रहे, वरिष्ठ भाजपा नेता" सुबोध राव पवार जी" अधिवक्ता के श्रद्धांजलि सभा में साहू सदन, गुरुर पहुंचकर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय, कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी, संजरी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिंहा, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, श्री राजेंद्र राय, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुशीला साहू, जिला पंचायत बालोद के सदस्य  होरीलाल, पुष्पेंद्र चंद्राकर, श्रीमती संध्या भारद्वाज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद जैन, दूरसंचार विभाग के सदस्य जगदीश देशमुख, अजेंद्र साहू, जनपद सदस्य गुरुर संध्या साहू, चन्द्नी देवांगन, मोहन यादव, अश्वन बारले आदि ने श्रद्धांजलि दिए
सुनीता साहू