रक्षित केंद्र में एसपी ने किया शस्त्र पूजा। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, October 5, 2022

रक्षित केंद्र में एसपी ने किया शस्त्र पूजा।

जवानों और आम नागरिकों के लिए सुरक्षा, शांति और उन्नति की कामना की


नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक, आईपीएस सदानंद कुमार ने दशहरा के पावन अवसर पर रक्षित केंद्र, नारायणपुर में शस्त्र पूजा कर माता शक्ति से जवानों और जिलावासियों की सुरक्षा, शांति और उन्नति की कामना की। 


इस दौरान आईपीएस पुष्कर शर्मा, (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) डीएसपी लौकेश बंसल, डीएसपी विनय साहू, डीएसपी अनिल कुर्रे, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक तोप सिंह नवरंग सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad