छत्तीसगढ़ी ओलंपिक : ग्राम दर्रा में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, October 18, 2022

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक : ग्राम दर्रा में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन।

*सुनीता साहू।

गुरुर। छत्तीसगढ़ी ओलंपिक 2022 - 23 ग्रामीण खेल महोत्सव ग्राम दर्रा दो दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ आगाज। 8 गांव का जोन स्तरीय जहां ग्राम दर्रा, ग्राम खुंदनी, सर्वदा, दुपचेरा, ठेकवाडीह, बोहरडीह, अकलवारा एवं खर्रा के सरपंचों और "राजीव युवा मितान क्लब" के द्वारा संचालित किया गया है। 

ग्राम दर्रा में खेल की आगाज़ दिनांक 17 अक्टूबर को हो चुका है जहाँ गांव के मुखिया माननीय सरपंच लच्छू देश लहरे एवं उपसरपंच तुलसी राम साहू के तालमेल में दो दिवसीय ग्रामीण जोन खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जोकि दिनांक 18 अक्टूबर तक रहेगा। 

उक्त आयोजन के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण जोकि दिनांक 18-10-2022, शाम 5 बजे प्रारम्भ होगी के मुख्य अतिथि के तौर पर संजारी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता भैया राम सिन्हा तथा विशेष अतिथि होंगी  मा. श्रीमती ललिता पीमन साहू जी (सभापति जिला पंचायत बालोद) एवं मा. श्रीमती मीना सत्येन्द्र साहू जी (सभापति जिला पंचायत बालोद), अध्यक्ष मा. तामेश्वर साहू जी (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरूर) मञ्चस्थ होंगे। इसके अलावा बतौर विशेष अतिथिगणों के रूप में मा. प्रभात ध्रुवे जी (अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरूर), मा. डॉ. किशोर साहू जी (विधायक प्रतिनिधी), मा. एस. कुमार कलिहारी जी (सभापति जन. पंचा. गुरूर ), मा. ताम्रध्वज यादव जी (पूर्व जनपद सदस्य दुपचेरा), मा. ठाकुर राम पटेल (सेक्टर प्रभारी खर्रा), मा. किशन लाल ध्रुव जी (अध्यक्ष ग्राम विकास समिति दर्रा), मा. मनीराम साहू जी (अध्यक्ष ग्राम विकास समिति दियाबाती), मा. एम. सी. यादव जी (जोन प्रभारी), मा. ज्ञान सिंह जूरशिया जी (जोन क्रीड़ा प्रभारी), मा. श्रीमती लक्ष्मी गंगबेर जी (सरपंच अकलवारा), मा. गणेश नेताम जी (सरपंच खुंदनी), मा. श्रीमती अमेरिका मरई जी (सरपंच सरबदा), मा. श्रीमती राधिका साहू जी (सरपंच खर्रा), मा. गैंदलाल साहू जी (सरपंच दुपचेरा), मा. श्रीमती भारती मरकाम (सरपंच ठेकवाडीह), मा. दीपक ठाकुर (सरपंच बोहारडीह)


खेल महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर ग्राम सर्वदा के सरपंच श्रीमती गीताबाई मरई ग्राम खुदनी के सरपंच गणेश नेताम जी ग्राम दूपचेरा सरपंच श्री गैंद लाल साहू जी ग्राम खर्रा सरपंच श्रीमती राधिका साहू जी ग्राम अकलवारा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी गंग बेर  ग्राम ठेकवाडीह सरपंच श्रीमती भारती मरकाम जी ग्राम बोहरडीह सरपंच दीपक ठाकुर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मनीराम साहू जी ग्राम विकास समिति दर्रा के अध्यक्ष किशनलाल ध्रुव गांव से आए हुए आत्मा राम साहू जी गजानंद साहू जी द्वारका राम साहू जी भूपत साहू जी वेदराम सिन्हा और तोरन लाल साहू उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad