नवरात्रि के प्रथम दिन ने माता शीतला के आशीर्वाद से विधायक भेट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुवात
भगवान बुद्ध का किया चरण वंदन, बाबा साहब अम्बेडकर को प्रेम कर जनता का जाना कुशलक्षेम और समस्याओ का किया निदान
बड़े बुजुर्गों काे प्रमाण कर लिया आशीर्वाद
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को वार्ड 42 गौतम नगर पहुंचे। जहाँ वे माता शीतला के मंदिर पहुंच कर माता की पूजा अर्चना की और प्रणाम किया। माता से वार्डवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद वे लोगों से भेंट मुलाकात किए। जहां वे जहां वे वार्ड के हर गली मोहल्ले और पूरे एरिया का निरीक्षण किए। वार्ड के हर घर परिवार से मिले,उनके घर गए। उनका हालचाल जाना। सभी से बातचीत की और वार्ड की समस्याओं पर भी चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही वार्ड में लोगों की समस्याओं का समाधान भी करवाया।
सामाजिक भवन में बनेगा शौचालय
विधायक देवेंद्र यादव शीतला मंदिर में पूजा करने के बाद पंचशील नगर गए वहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाई प्रार्थना की और बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित की और लोगों से मुलाकात की वार्ड की महिलाओं से मुलाकात की है उनका हालचाल जाना इस दौरान वार्ड के महिलाओं ने सामाजिक भवन में शौचालय बनवाने की मांग की जिस पर विधायक देवेंद्र यादव ने तत्काल सहमति दी है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल विधायक प्रतिनिधि डी काम राजू जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव खुर्सीपार ब्लॉक कांग्रेस के जोन अध्यक्ष बादल डे,पूर्व एल्डरमैन सुनील गोयल, बाबा खान ,बी सूरज सुरेश बॉक्सर,वर्षा बागडे शेरू खान आदि उपस्थित रहे।