रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से राज्य प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, September 16, 2022

रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से राज्य प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में राज्य प्रशासनिक सेवा (वर्ष 2018 एवं 2019) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक श्रीमती रेणु पिल्ले भी उपस्थित थीं।

राज्यपाल सुश्री उइके ने अधिकारियों को स्थानीय लोगों से तालमेल के साथ कार्य करने एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता और व्यवहारिकता के साथ कार्य करने से अनेकों बड़ी समस्याएं भी आसानी से हल हो जाती है।

राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है। यहां के अनेक क्षेत्र पांचवी अनुसूची के तहत आते हैं। आदिवासियों की समस्याओं को संवेदना के साथ सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से पेसा कानून का अध्ययन करने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अकादमी के प्रशिक्षण संचालकद्वय  प्रदीप शुक्ला,  श्रीमती सीमा सिंह, परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर  श्रीकांत कोर्राम, विश्वास कुमार,  नीरनिधि नंदेहा, श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर, सोनाल डेविड, सुश्री रूचि शार्दुल, सुश्री वर्षा बंसल, सुश्री हर्षलता वर्मा, सुश्री ऋचा शर्मा, सुश्री लेखा अजगल्ले, विकास सर्वे,  अजय मोडियम, सुमीत बघेल, कमल किशोर, सुश्री चंदानी कंवर, सुश्री आकांक्षा पाण्डेय, डॉ. सुमित कुमार गर्ग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad