Patrolling : महिला सटोरिया और मदिरापान के धंधों में संलिप्त सपड़ाए। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, April 8, 2022

Patrolling : महिला सटोरिया और मदिरापान के धंधों में संलिप्त सपड़ाए।

बालोद। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में अवैध रूप से शराब बिक्री, सट्टा, जुआ की रोकथाम हेतु रेड कार्यवाही हेतु देहात एवं टाउन भ्रमण पर टीम रवाना किया गया। 


भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में गुरूर नगर के वार्ड क्र 08 में अवैध रूप सट्टा खेलाने वाले आरोपिया रामकुंवर साहू पति भागचंद साहू उम्र 46 साल सा0 शांति नगर वार्ड क्र. 8 गुरूर थाना गुरूर के कब्जे के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। 

 amit mandavi

वहीं ग्राम नरबदा में अवैध रूप से शराबियों को शराब पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी राजेश साहू पिता कुशल राम साहू के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36 (क) के तहत कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि विश्वजीत मेश्राम, म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी, आरक्षक प्रवीण सोनी, योगेन्द्र सिन्हा, छगन सिन्हा का विषेष योगदान रहा। 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad