statue unveiled : स्व. नवल सिंह मंडावी जी के मूर्ति का हुआ अनावरण। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, November 27, 2021

statue unveiled : स्व. नवल सिंह मंडावी जी के मूर्ति का हुआ अनावरण।


धमतरी
(pc36link)। गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव, सर्व समाज के संयोजक स्वर्गीय श्री नवल सिंह मंडावी पूर्व कलेक्टर जिला धमतरी के प्रतिमा का अनावरण एवं शांति भोज का कार्यक्रम उनके पैतृक गांव देवकोट में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा जी थे। अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सोहन पोटाई पूर्व सांसद, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद, अमित बघेल छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, हरवंश मिरी अध्यक्ष कंवर महासभा छत्तीसगढ़, मोहनसिंह टेकाम प्रांतीय उपाध्यक्ष गोंड महासभा ,श्रीमती कमला देवी नेताम अध्यक्ष रानी दुर्गावती जागृति मंडल, यू आर गंगराले जिला अध्यक्ष गोंड महासभा बालोद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सभी ने कहा कि स्वर्गीय मंडावी जी का आकस्मिक निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना है। इस अवसर नेताम परिवार के साथ बड़ी संख्या में समाज प्रमुख गण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad