बालोद। विश्व्यापी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला बालोद में लागू लॉकडाउन नियमों को सुनिश्चित कराने बाबत आज दिनाँक-29.04.2021 को जिला बालोद में थाना बालोद, थाना गुरुर, थाना रनचिरई, थाना गुंडरदेही अंतर्गत आने वाले ग्राम-हीरापुर, झलमला, सीवनी,पाकुरभाठ, जगतरा,जमरुआ,सांकरा, बरही, कांडे, नारागांव, नकझर, हितेकसा, चुल्हापथरा, कंहारपुरी, गुरूर शहर, ग्राम कोलिहामार, बोरतरा, भुलनबरी, धनेली बोडरा, भोथली, डांडेसरा, जेवरतला, अरमरीकला, पीरकीपार, मोखा, रजौली, फुण्डा, बोरगहन,अचौद, खुटेरी, डोंगिताराई, जोरातराई, भाठागांव (आर), किलेपार, झोपरा, टवेरा, हीरू खपरी, मचौद, चैनगंज, गुण्डरदेही शहर, बघमरा, खुंटेरी (रन), रंगकठेरा, लिमोरा, इरागुड़ा, सिकोसा, पैरी,सांकरी, अरौद, लाटाबोड़, टेकापार, पडकीभाठ, उमरादाह, चरोटा आदि ग्रामों में वज्र वाहन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा फ्लैगमार्च कर लोगों को घरों में ही रहकर लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने व अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने के दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने हेतु समझाइश दी गयी।
पत्रकार : अमीत मंडावी |