लॉकडाउन नियमों को सुनिश्चित कराने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा फ्लैगमार्च। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, April 30, 2021

लॉकडाउन नियमों को सुनिश्चित कराने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा फ्लैगमार्च।



बालोद विश्व्यापी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला बालोद में लागू लॉकडाउन नियमों को सुनिश्चित कराने बाबत आज दिनाँक-29.04.2021 को जिला बालोद में थाना बालोद, थाना गुरुर, थाना रनचिरई, थाना गुंडरदेही अंतर्गत आने वाले ग्राम-हीरापुर, झलमला, सीवनी,पाकुरभाठ, जगतरा,जमरुआ,सांकरा, बरही, कांडे, नारागांव, नकझर, हितेकसा, चुल्हापथरा, कंहारपुरी, गुरूर शहर, ग्राम कोलिहामार, बोरतरा, भुलनबरी, धनेली बोडरा, भोथली, डांडेसरा, जेवरतला, अरमरीकला, पीरकीपार, मोखा, रजौली, फुण्डा, बोरगहन,अचौद, खुटेरी, डोंगिताराई, जोरातराई, भाठागांव (आर), किलेपार, झोपरा, टवेरा, हीरू खपरी, मचौद, चैनगंज, गुण्डरदेही शहर, बघमरा, खुंटेरी (रन), रंगकठेरा, लिमोरा, इरागुड़ा, सिकोसा, पैरी,सांकरी, अरौद, लाटाबोड़, टेकापार, पडकीभाठ, उमरादाह, चरोटा आदि ग्रामों में वज्र वाहन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा फ्लैगमार्च कर लोगों को घरों में ही रहकर लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने व अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने के दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने हेतु समझाइश दी गयी।



पत्रकार : अमीत मंडावी 
इस फ्लैग मार्च में अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा, SDM गुरुर श्री अमित श्रीवास्तव, SDM गुंडरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार श्री अश्वन पुसाम, तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी, DSP श्री प्रशांत पैकरा, DSP श्री कमलजीत पाटले, DSP सुश्री तनुप्रिया ठाकुर, थाना बालोद पेट्रोलिंग, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री रामसत्तु सिन्हा, थाना प्रभारी गुरुर श्री अरुण नेताम, थाना प्रभारी गुंडरदेही श्री रोहित मालेकर तथा तीनों थाना के पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad